पांवटा साहिब के माजरा में कूड़ा संयंत्र न होने से खुले में फेंका जा रहा कूड़ा
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 29-04-2021
उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा पँचायत में कूड़ा संयंत्र केंद्र न होने के कारण लोग खुले में कूड़ा कचरा डाल रहे हैं। सेनवाला मार्ग पर खुलेआम लोग कूड़ा फेंक रहे हैं। जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है ।
वहीं खुले में फेके गए कूड़े से अनेकों बीमारी का भी अंदेशा बना रहता है। जहां एक तरफ कोरोना का संकट सिर पर मंडरा रहा है तो दूसरी तरफ कूड़े कचरे से खुले में मच्छर पनप रहे हैं,जो बीमारियों को न्योता दे रहे हैं।
हालांकि मौके पर मौजूद समाजसेवी अनुराग गुप्ता का कहना है की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज की थी ,लेकिन कोई समाधान नही हुआ है।
वहीं दूसरी ओर प्रधान दीपिका खंडूजा का कहना है कि इस विषय में उच्चाधिकारियों से भी बात की जाएगी,जिससे लोग खुले में कचरा न फेंके ।