मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में तेजी लाएं अधिकारी : डीसी
निर्माण स्थल पर पर्याप्त पानी की व्यवस्था के लिए बोरवैल लगाने के दिए निर्देश
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 18-05-2022
उपायुक्त हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के अधिकारियों को कॉलेज के नए परिसर के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को कॉलेज के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जोल सप्पड़ में निर्माणाधीन नए परिसर में शैक्षणिक खंड का कार्य अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए।
उपायुक्त ने सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों में अगर कहीं कोई समस्या आ रही है तो इसकी जानकारी तुरंत कॉलेज प्रबंधन और संबंधित विभाग को दें, ताकि उसका त्वरित निपटारा किया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि नए परिसर का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है और इसके लिए अतिरिक्त पानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसके समाधान के लिए निर्माण स्थल के आस-पास भूमिगत जल की संभावना वाली कम से कम दो जगह चिह्नित करके वहां बोरवैल लगाए जा सकते हैं।
बैठक में एसडीएम नादौन विजय धीमान, जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार, मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव, सीएमओ डॉ. आरके अग्रिहोत्री, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक संजय कुमार ठाकुर, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।