पांवटा साहिब : टाइगर की मौजूदगी पुख्ता होने के बाद अब एक साथ तीन तेंदुए भी ट्रैप कैमरों में कैद 

हिमाचल प्रदेश की पांवटा साहिब घाटी में पहली बार टाइगर (बाघ) की मौजूदगी पुख्ता होने के बाद अब एक साथ तीन तेंदुए भी ट्रैप कैमरों में कैद

पांवटा साहिब : टाइगर की मौजूदगी पुख्ता होने के बाद अब एक साथ तीन तेंदुए भी ट्रैप कैमरों में कैद 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      24-02-2023

हिमाचल प्रदेश की पांवटा साहिब घाटी में पहली बार टाइगर (बाघ) की मौजूदगी पुख्ता होने के बाद अब एक साथ तीन तेंदुए भी ट्रैप कैमरों में कैद हो गए हैं। इलाके में वन्य प्राणियों की बढ़ रही चहलकदमी से वन्य प्राणी विभाग बेहद खुश है। 

दरअसल, सिरमौर के कर्नल शेरजंग नेशनल पार्क सिंबलबाड़ा के साथ उत्तराखंड का राजाजी नेशनल पार्क और हरियाणा का कलेसर नेशनल पार्क भी सटा है। इन्हीं नेशनल पार्क से कई बार हाथी और अन्य वन्य प्राणी भी यहां कई बार पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि नेशनल पार्क में सांभर, चितल, घोरल, कक्कड़, हिरण, बारहसिंगा, माहा व अन्य प्रजातियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। हिरण की प्रजातियां खासतौर पर टाइगर की पसंदीदा खुराक होती है। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि टाइगर ने नेशनल पार्क में शिकार भी किया होगा। 

शिमला मंडल के वाइल्ड लाइफ डीएफओ रविशंकर ने कहा कि पहली बार हिमाचल में टाइगर की तस्वीर क्लिक हुई है। पांवटा के गंगूवाला में चार तेंदुए की तस्वीर भी कैमरे में कैद हुई है। वन विभाग के कर्मचारी पांवटा व इसके आसपास के जंगलों में अपनी पूरी नजर रखे हुए हैं। 

वन्य जीव विशेषज्ञों का कहना है कि राजा जी नेशनल पार्क के पश्चिमी हिस्से से बाघों की आवाजाही को संरक्षित किया जा सकता है। तीन राज्यों के व्यापक परिदृश्य पर प्रोजेक्ट भी बनाया जा सकता है। (एचडीएम)