प्रदेश में काउंसिलिंग में बीएड को शामिल करने पर भडक़े जेबीटी प्रशिक्षु  

प्रदेश के जिन जिलों में पहली बार काउंसिलिंग के दौरान जेबीटी के पद खाली रह गए हैं। वहां पर दूसरे राउंड में काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है, लेकिन एक बार इस भर्ती का विरोध शुरू

प्रदेश में काउंसिलिंग में बीएड को शामिल करने पर भडक़े जेबीटी प्रशिक्षु  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      24-02-2023

प्रदेश के जिन जिलों में पहली बार काउंसिलिंग के दौरान जेबीटी के पद खाली रह गए हैं। वहां पर दूसरे राउंड में काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है, लेकिन एक बार इस भर्ती का विरोध शुरू हो गया है।

कारण यह है कि हमीरपुर में भर्ती के लिए जो नोटिफिकेशन जारी हुई है। उसके मुताबिक बीएड को भी इसमें पात्र माना गया है। यानी जेबीटी के साथ बीएड वाले अभ्यर्थी भी इस काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।

ऐसे में एक बार फिर पूरे प्रदेश में इसका विरोध शुरू हो गया है, क्योंकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में अब जेबीटी प्रशिक्षु इस नोटिफिकेशन के विरोध में खड़े हो गए हैं। उनका कहना है कि अधिकारी इस नोटिफिकेशन को वापस लें और कोर्ट के फैसले का इंतजार करें। 

संघ के प्रदेश महासचिव जगदीश परयाल ने कहा कि जो जिस भर्ती के लिए पात्र है उसे उसमें शामिल किया जाए। बीएड को जेबीटी में शामिल न किए जाएं क्योंकि प्रदेश में पहले से ही 40 हजार से भी ज्यादा जेबीटी हंै तो सरकार उनका