पांवटा साहिब में ट्रक ड्राइवर पर सीमेंट की 600 बोरी गबन करने का आरोप : डीएसपी
पांवटा साहिब के निवासी ट्रक मालिक केवल कृष्ण ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। जिसमें उक्त ट्रक चालक पर 600 बोरी सीमेंट के गबन का आरोप
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 21-11-2022
पांवटा साहिब के निवासी ट्रक मालिक केवल कृष्ण ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। जिसमें उक्त ट्रक चालक पर 600 बोरी सीमेंट के गबन का आरोप लगाया है। जानकारी देते हुए डीएसपी रमाकांत ने बताया की शिकयत कर्ता ने शिकायत में कहा कि गोंदपुर में स्थित दि सिरमौर ट्रांसपोर्ट को-ओपरेटीव सोसाईटी में उसका ट्रक सीमेंट की ढुलाई में लगा है लेकिन,उसके चालक ने 600 बोरी सीमेंट के गबन किया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि सोसाइटी के माध्यम से उसका ट्रक CCI से सिमेन्ट ढुलाई का काम करता है। उसने विक्रम चौहान पुत्र नथू राम चौहान निवासी गांव सतौन बतौर ड्राईवर रखा हुआ था। चालक ने अलग-अलग दिन 300 और फिर 300 बोरी दि सिरमौर ट्रांसपोर्ट को ओपरेटीव सोसाईटी पॉवटा साहिब के माध्यम से ट्रक नंबर HP 17D-7539 पर लोड करके ले गया था।
जिसमें एक बिलटी पर अजय व दूसरी बिलटी पर अन्य हस्ताक्षर हुए है, लेकिन CCI राजबन द्वारा बताया गया कि 600 बैंग सिमेन्ट रुद्रनव इनफ्रास्टेक्चर शिलाई के गोदाम पर नही उतरे है तथा बिलटी पर किये गए हस्ताक्षर रुद्रनव इन्फ्रास्टक्चर शिलाई के कर्मचारी के हस्ताक्षर नहीं है।
गाड़ी के ड्राईवर विक्रम चौहान कलीनर पम्मी द्वारा रुनव इन्फ्रास्टेक्चर शिलाई के कर्मचारियों के साथ मिल कर 600 बैग सिमेन्ट का गबन करके इसके साथ धोखाधड़ी व सिमेन्ट का गबन किया गया है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।