पांवटा साहिब में दशहरे की हुई तैयारियां ,मेले में सजी दुकानें

पांवटा साहिब में दशहरे की हुई तैयारियां ,मेले में सजी दुकानें

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  15-10-2021

 

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में दशहरा मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है जहां तैयारियां जोरों से हो रही है तो दूसरी और रावण दहन के लिए भी लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं


दशहरा मेला इस बार पंचायत सहित के नगर परिषद मैदान में आयोजित किया जाएगा और जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं वही मेले के लिए वर रावण दहन के लिए लोग उत्साहित ही नजर आ रहे हैं।


यदि दुकानों की बात मि जाए तो आज रावण दहन के दिन सड़कों के दोनों ओर  दुकाने सजी हुई हैं।

तो वहीं इस मेले में व्यापारी वर्ग को भी काफी राहत मिलेगी क्योंकि एक तरफ कोरोना की चौतरफा मार जहां व्यापारी वर्ग पर पड़ी तो दूसरी ओर शरद महोत्सव से लेकर रावण दहन के इस कार्यक्रम का शुभारंभ होने पर व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी।


कहते हैं कि इस दिन को पूरे देश भर में बुराई पर अच्छाई जीत के लिए बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है माना जाता है की इस दिन मर्यादम पुरूषोत्तम भगवान राम ने रावण का वध कर पूरे संसार को यह पाठ पढ़ाया की बुराई चाहे कितनी भी बड़ी हो जीत आखिर सच्चाई व अच्छाई की ही होती है ।


पांवटा साहिब में भी रावण का पुतला दहन करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई गई है बस कुछ ही क्षणों में रावण का पुतला फूंका जाएगा ।


इस बारें में नगर परिषद की अध्यक्षा का यह कहना है कि तैयारियां लगभग पूरी हो गई है दुकाने भी सज गई है ,कोविड के बीच भी यह मेला बड़े जोर शोरों से लगाया जा रहा है ,ओर हज़ारों की संख्या में यहां लोग पहुंचते हैं।


हालांकि अभी से कड़ाके की धूप में लोग मेले में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं और व्यापारी भी खुश नजर आ रहे हैं ।


इस मेले में उत्तराखंड से लेकर शिलाई क्षेत्र सहित पांवटा साहिब के ग्रामीण इलाकों से लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं ।