पांवटा साहिब में बेंगलुरु से पहुंचा ऑक्सीजन प्लांट का सामान
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 26-08-2021
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सिरमौर स्वास्थ्य विभाग ने अब कमर कस ली है। जिसको लेकर संवेदनशील क्षेत्र पांवटा साहिब में भी बेंगलुरु से सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का सामान पहुंचा है।
हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के सीमाएं होने की वजह से संक्रमण का खतरा लगातर बढ़ रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य महकमे द्वारा पीएचसी ऑक्सीजन का प्लांट पांवटा सिविल अस्पताल में लगवाया जा रहा है।
वीरवार को बंगलुरु से सामान पहुंच चुका है। जिसका निरीक्षण करने स्वयं नाहन में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजीव सहगल पांवटा पहुंचे।
संजीव सहगल ने बताया कि पांवटा सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का सामन सुबह पहुंच गया है। जिसका उन्होंने स्वयं निरीक्षण भी किया है ।
मौके पर कोविड इंचार्ज व एसएमओ डॉक्टर जैन पांवटा को निर्देश दिए की कल से प्लांट लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले ही स्वास्थ्य महकमे द्वारा हर अस्पतालों में टीम गठित की गई है।