पावंटा साहिब में सड़क हादसा, पहले माँ और अब दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया.....
पांवटा साहिब के मालवाकॉटन पर 44 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, एक ट्रक और कार चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 29-01-2023
पांवटा साहिब के मालवाकॉटन पर 44 वर्षीय व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, एक ट्रक और कार चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है।
जानकारी के अनुसार फैक्ट्री कर्मचारी सुल्तान मोहम्मद पुत्र यामिन अली निवासी गांव क्यारदा, मिश्रवाला उम्र 44 वर्ष सड़क के बीचों बीच जख्मी हालत में पड़ी थी।
उसकी मोटरसाईकिल न0 HP17C-6564 मालवा कोटन फैक्ट्री की तरफ सड़क के बाहर कच्ची सडक पर पड़ी थी। तुरंत 108 को फोन किया गया और सिविल अस्पताल इस घायल व्यक्ति को लाया गया लेकिन उससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया।
वहीं पुलिस को इस बारे में सूचित करने वाले सुनील कुमार राठी ने बताया कि हादसे का बड़ा कारण एक ट्रक जो पांवटा से नाहन की ओर जा रहा था और एक कार ट्रक तेज रफ्तार और गलत ड्राइविंग के कारण एक 40 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई।
यंगवार्ता न्यूज़ को जानकारी मिली की जिस व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हुई वह अपने परिवार में दो बच्चों और एक बूढ़ी मां का आखिरी सहरा था, मृतक की पत्नी का भी देहांत हो चुका था, और अब बच्चों के सिर से एक पिता का साया भी उठ गया हैं।
इस पूरे मामले में डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की अज्ञात वाहनों के खिलाफ धारा 279,304A आईपीसी की धारा 187 के तहत मामला दर्ज किया गया है।A