पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी का टाइपिंग टेस्ट स्थगित होने पर भड़के अभ्यर्थियों में रोष 

पोस्ट कोड 817 जेओए आईटी का टाइपिंग टेस्ट स्थगित होने पर भड़के अभ्यर्थियों में रोष 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   27-08-2021

जेओए आईटी का टाइपिंग टेस्ट स्थगित होने पर अभ्यर्थी भड़के उठे हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में जेओए आईटी का टाइपिंग टेस्ट देने पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

दरअसल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने बीते गुरुवार शाम को जेओए टाइपिंग टेस्ट स्थगित करने की सूचना दी। लेकिन प्रदेशभर से दर्जनों अभ्यर्थी एक दिन पहले ही हमीरपुर पहुंच चुके थे। 

कई अभ्यर्थियों को बस सुविधा न मिलने के कारण हमीरपुर पहुंचने के लिए निजी टैक्सियों में पांच से 10 हजार रुपये खर्च करने पड़े। कुछ लोगों ने होटलों में ठहरने के लिए कीमत चुकाई तो अधिकतर अभ्यर्थियों ने बस अड्डे पर खुले में रात गुजारी। 

टाइपिंग टेस्ट स्थगित होने की सूचना सही समय पर न मिलने के कारण अभ्यर्थी नाराज हैं। समय पर सूचना न मिलने के कारण शिमला, किन्नौर, चंबा सहित प्रदेश भर से उम्मीदवार हमीरपुर पहुंच गए हैं। अभ्यथियों ने चयन आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपा कर समस्या का समाधान मांगा। 

बता दें कि प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर चयन आयोग ने  टाइपिंग टेस्ट स्थगित किया है। कोर्ट के आदेश पर 27 अगस्त से 5 सितंबर तक होने वाले टाइपिंग टेस्ट पर रोक लगी है।