सत्ती ने मलाहत में 57 लाख से निर्मित सिंचाई योजना का किया शुभारंभ

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत मलाहत में 57 लाख से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का शुभारंभ किया

सत्ती ने मलाहत में 57 लाख से निर्मित सिंचाई योजना का किया शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     11-06-2022

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत मलाहत में 57 लाख से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से 20 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। 

मुख्यमंत्री के सफल नेतृत्व व मार्गदर्शन में ऊना विधानसभा क्षेत्र एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रुप में उभरा है। ऊना शहर में चिरलंबित नए मिनी सचिवालय भवन की मांग पूरी हुई है जिसका निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। 

शीघ्र ही ऊना का मिनी सचिवालय एक भव्य और बहुमंजिला ईमारत में स्थापित होगा। इसके अलावा बरसात के दिनों में शहर की जलभराव की समस्या के समाधान के लिए 22.48 करोड़ से निर्माणाधीन पांच बड़े नालों का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। 

सतपाल सत्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान अलग-अलग गांवों में करोड़ों रुपये की पेयजल व सिंचाई योजनाओं आरभ की गई है ताकि हर घर को स्वच्छ पेयजल और हर खेत को सिंचाई योग्य जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। गत एक वर्ष के भीतर ग्राम पंचायत मलाहत में लगभग 3.50 करोड़ की राशि से 7 पेयजल व सिंचाई योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए गए हैं। 

इसके अलावा इसी गांव में बनाए जा रहे पीजीआई सेटेलाईट सैन्टर के लिए पेयजल की सुचारु आपूर्ति के लिए रामपुर में तीन स्कीमें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि राधास्वामी सत्संग घर के समीप 3.5 कनाल भूमि में 4 करोड़ से ट्रेज़री के नए भवन का निर्माण किया जाएगा।10 कनाल भूमि पर 56 लाख से पार्क बनाया जाएगा।

पीजीआई सैटेलाईट सैंटर के शुरु होने पर पीरनिगाह रोड पर ट्रेनों की आवाजाही के समय जाम जैसी स्थिति से निपटने के लिए रेलवे फाटक की जगह पर अंडरपास बनाया जाएगा जिसका लगभग डेढ़ करोड़ का ऐस्टीमेट बना है। मलाहत वासियों की सुविधा के लिए यहां लगभग 1.50 करोड़ से एक खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा ताकि बच्चों व युवाओं को खेलों के लिए और बुजुर्गांं को सुबह शाम की सैर के लिए एक उचित स्थान मिल सके। 

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार धीमान, मलाहत के प्रधान गुरचरण सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अवतार सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य व युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि जैलदार, पूर्व प्रधान अशोक ठाकुर, पूर्व उपप्रधान मुनीष शर्मा, जलशक्ति विभाग के एक्सईएन नरेश धीमान व एसडीओ होशियार सिंह, रंजीत सिंह, हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।