खबर असर : गलत बीज देने वाले अफसरों पर कार्रवाई करेगा विभाग

खबर असर : गलत बीज देने वाले अफसरों पर कार्रवाई करेगा विभाग
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  17-11-2020
 
हिमाचल के बिलासपुर जिले के विकास खंड झंडूता की पंचायत घंडीर के किसानों को फूलगोभी की जगह सरसों का बीज दिए जाने के मामले में विभाग हरकत में आ गया है। यंगवार्ता ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। कृषि विभाग अब किसानों को उनके नुकसान की भरपाई करने के लिए फूल गोभी की पौध उपलब्ध करवाएगा।
 
इसके अलावा यदि किसान कोई दूसरी अन्य फसल जैसे आलू इत्यादि लगाना चाहता है तो विभाग किसानों को निशुल्क तौर पर वह भी उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा जिन अधिकारियों ने गोभी की जगह सरसों का बीज दिया। उन पर भी विभाग कार्रवाई करेगा।
 
कृषि उपनिदेशक बिलासपुर कुलदीप सिंह पटियाल ने बताया कि विभाग मामले की जांच करेगा। किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उनकी हर संभव सहायता की जाएगी। कृषि अधिकारियों को जांच करने के लिए मंगलवार को घंडीर भेजा जा रहा है।