पासपोर्ट की पुलिस वेरिफिकेशन में देश का सिरमौर बना हिमाचल , विदेश मंत्री ने डीजीपी कुंडू को किया सम्मानित
हिमाचल प्रदेश पुलिस सभी राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में पासपोर्ट जारी करने के लिए पुलिस सत्यापन रिपोर्ट (पीवीआर) में पहले स्थान पर रही है। पासपोर्ट मूल पहचान दस्तावेज है और किसी भी विदेश यात्रा के लिए आवश्यक है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-11-2022
हिमाचल प्रदेश पुलिस सभी राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में पासपोर्ट जारी करने के लिए पुलिस सत्यापन रिपोर्ट (पीवीआर) में पहले स्थान पर रही है। पासपोर्ट मूल पहचान दस्तावेज है और किसी भी विदेश यात्रा के लिए आवश्यक है। पुलिस सत्यापन रिपोर्ट पासपोर्ट जारी करने का आधार है क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय।
हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए बड़े सम्मान की बात है कि हिमाचल प्रदेश को विदेश मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान पासपोर्ट सत्यापन में सभी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पुलिस में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि के लिए नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हिमाचल प्रदेश पुलिस को मान्यता प्रमाण पत्र से किया सम्मानित किया।
डा. विदेश मंत्रालय मुख्यालय नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस पुरस्कार से डीजीपी हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू को सम्मानित किया। वर्ष 2016 में पासपोर्ट सत्यापन का औसत समय 70 दिन था। वर्ष 2021-22 में पीवीआर के समय को घटाकर 24 घंटे यानी एक दिन कर दिया है। एचपी में पीवीआर को पूरा करने के लिए औसत दिन का समय दिया गया है।
प्रदेश भर में 51800 में से 51626 पासपोर्ट के लिए 24 घंटे में सत्यापन रिपोर्ट जारी की गई है। प्रदेश के जिलों में बीबीएन में 1803, बिलासपुर में 2654, चंबा में 1358, हमीरपुर में 5083, कांगड़ा में 13700, किन्नौर में 137, कुल्लू में 1454, लाहौल-स्पीति में 69, मंडी में 6046, शिमला में 4301, सिरमौर में 2258, सोलन में 2233, ऊना में 10530 पासपोर्ट का सत्यापन रिपोर्ट जारी की गई है।
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि इससे पहले संबंधित जिलों द्वारा संबंधित पुलिस स्टेशनों को डाक डाक के माध्यम से पासपोर्ट सत्यापन भेजा जाता था। अब इन्हें सत्यापन के लिए संबंधित पुलिस स्टेशनों को ई-मेल के माध्यम से प्रेषित किया जाता है और ईमेल के माध्यम से उत्तर भी प्राप्त होते हैं।
इसके अलावा, पासपोर्ट सत्यापन के लिए आवेदन प्राप्त होने पर एसपी कार्यालय और थाना स्तर पर सत्यापन के लिए कार्रवाई की जाती है, जिसके परिणामस्वरूप हिमाचल पुलिस 24 घंटे के भीतर पासपोर्ट सत्यापन का जवाब भेज रही है।