पहली फरवरी से प्रदेश के सभी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट को खोलने की तैयारी 

पहली फरवरी से प्रदेश के सभी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट को खोलने की तैयारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   29-01-2021

हिमाचल प्रदेश में आखिर कोरोना संकट के लंबे समय के बाद अब शिक्षण संस्थानों को पूरी तरह से खोलने का ऐलान कर दिया गया है। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी स्कूल-कालेजों को एक फरवरी से खोलने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 

वहीं अन्य शिक्षण संस्थानों को भी अब पहली फरवरी से खोल दिया जाएगा। राज्य भर के सभी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट को भी पहली फरवरी से पूरी तरह से खोला जाएगा। 

इसके लिए मौजूदा समय में चल रहे प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को बुलाया गया है। इसके लिए निदेशालय की ओर से डाइट केंद्रों को सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

वहीं अब एक साल के बाद पूरी तरह से संस्थानों को खोलने को लेकर संबंधित संस्थानों ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। इसी कड़ी में संस्थानों ने अपने अधीन आने वाले छात्रों को सूचित करना शुरू कर दिया है।

इसमें सभी छात्रों को पहली फरवरी से संस्थान में पहुंचकर नियमित कक्षाएं लगाए जाने के दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। 

वहीं इस जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट धर्मशाला के प्रिंसीपल विनोद चौधरी ने छात्रों को नियमित रूप से कक्षाओं में पहुंचने व कोविड-19 की सभी सावधानियों के तहत पढ़ाई शुरू किए जाने की बात कही है।