पहल : लावारिस गोवंश के लिए बनाई अस्थायी गोशाला, देखरेख का बीड़ा भी उठाया

पहल : लावारिस गोवंश के लिए बनाई अस्थायी गोशाला, देखरेख का बीड़ा भी उठाया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  20-11-2020

शिलाई उपमंडल मुख्यालय के अंतर्गत मेंन बाजार रोनहाट में बीते काफी समय से लावारिस गोवंश छोडा जा रहा है। इसे लेकर आज तक किसी भी विभाग व प्रशासन तथा व्यक्ति ने कोइ सुध नही ली है, लेकिन इस बार रोनहाट में अनूठी पहल हुई है। रोहनहाट में इन पशुओं को ठंड से बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आगे आया है।

संघ के जिला कार्यवाहक जोगेंद्र सिंगटा व खंड कार्यवाहक गोबिंद ठाकुर ने रोनहाट में अस्थायी गोशाला का निर्माण किया है। उन्होंने 17 गउओं की देखभाल के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया है। जिसे उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि प्रति माह बेतन देने देने की बात कही है। उन्होंने बताया कि दिन में इन गऊओं को ठंड से बचने के लिए बाहर धूप में खोला जाता है जबकि शाम को इन्हें अस्थायी रूप से संघ के माध्यम से बनाई गई अस्थाई गोशाला में बंद किया जाता है।