सिमकार्ड ब्लॉक होने के नाम पर फोन कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे शातिर
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 29-03-2021
एटीएम फ्रॉड, फेसबुक फ्रॉड और एटीएम कलोन फ्रॉड के बाद अब शातिरों ने ठगी का एक नया तरीका अपनाया है। शातिर लोगों को उनके सिमकार्ड ब्लॉक होने के नाम पर फोन कर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा में मोबाइल सिमकार्ड को बंद करने के मेसेज लोगों को उनके मोबाइल नंबर पर भेजे जा रहे हैं।
इस दौरान मेसेज में लिखा जा रहा है कि उनके सिमकार्ड को उनके दस्तावेज पूरे न होने के कारण ब्लॉक कर दिया जाएगा।
अगर वे अपने सिमकार्ड को चालू रखना चाहते हैं तो मेसेज में दर्शाए गए मोबाइल नंबर पर 24 घंटे में कॉल करें। वहीं इस नंबर पर कॉल करने के बाद दूसरे राज्य से संबंधित व्यक्ति उन्हें कई प्रकार की ऐप डाउनलोड करने को कह रहा है।
इसके अलावा वह उन्हें अपने मोबाइल में एनी डेस्क को डाउनलोड करने को कह रहे हैं तथा इसके बाद इस ऐप को डाउनलोड होने के बाद आ रहे यूनिक नंबर को साझा करने को कह रहे हैं।
वहीं इस यूनिक नंबर को साझा करने के बाद व्यक्ति का पूरा मोबाइल शातिर के कब्जे में होगा और वह किसी भी प्रकार के फ्रॉड को अंजाम दे सकता है।
कंप्यूटर जानकारों की मानें तो एनी डेस्क एक सॉफ्टवेयर है, जिस पर किसी भी व्यक्ति के साथ कोड शेयर करने के बाद, संबंधित व्यक्ति के मोबाइल को शातिर आसानी से खोल सकता है।
वहीं, अगर एक बार किसी भी मोबाइल पर एनी डेस्क सॉफ्टवेयर ओपन हो गया तो शातिर संबंधित मोबाइल के एसएमएस और चैट से लेकर अन्य पूरी जानकारी को चुरा सकता है और कई प्रकार के फ्रॉड को अंजाम दे सकता है।
पुलिस प्रशासन लोगों को समय-समय पर ऐसे ठगी के तरीकों के बारे में जागरूक करता रहता है। लोगों को खुद भी जागरूक होकर इस तरह से आने वाली कॉल्स और मेसेज को अनदेखा करना चाहिए, ताकि वे किसी भी प्रकार की ठगी से बच सकें। - विमुक्त रंजन, एसपी कांगड़ा