हिमाचल के सभी जिलों की 3615 पंचायतों में अप्रैल में होगी ग्राम सभाएं
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-03-2021
हिमाचल के सभी जिलों की 3615 पंचायतों में अप्रैल में ग्राम सभाएं होंगी। जिलों के पंचायत अधिकारी ग्राम सभाओं की तारीख निर्धारित करेंगे। इसके अनुसार ही पंचायतों में ग्राम सभा कराई जाएँगी।
राज्य में हर तीन माह के अंतराल में ग्राम सभाएं होती हैं। ये ग्राम सभाएं जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्तूबर में होती हैं। प्रदेश में अप्रैल में ग्राम सभा होंगी। इन ग्राम सभाओं में नई गठित पंचायतों के क्षेत्रों में विकास कार्यों को भी मंजूरी दी जानी है।
इसके साथ ही नए पंचायत घरों की जमीन को लेकर भी फैसले लिए जाने हैं। जमीन को मंजूरी के बाद उन पंचायतों में पंचायत घरों का निर्माण भी किया जाना है, जहां अभी तक पंचायत घर नहीं है।
ऐेसी पंचायतों में वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार पंचायतों का कामकाज स्कूलों, युवक मंडलों और महिला मंडलों के खाली पड़े कमरों से चलाया जा रहा है।
राज्य के पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त निदेशक केवल शर्मा ने कहा कि ग्राम सभाएं अप्रैल में होनी हैं। इनकी तारीख जिला पंचायत अधिकारियों को निर्धारित करनी है।