यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 18-06-2022
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को जमा दो का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। नई शिक्षा नीति के तहत दो टर्म के आधार पर घोषित परीक्षा परिणाम 93.91 फीसदी रहा। इस बार परीक्षा में कुल 88013 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 82342 छात्र पास घोषित किए गए हैं।
3379 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट आई है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया। जमा दो के परीक्षा परिणाम में आर्ट्स संकाय में बिलासपुर जिला के एसवीपीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल घुमारवीं की छात्रा वानी गौतम ने 99.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया।
साइंस वर्ग में हमीरपुर जिला के न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर के छात्र क्षितिज शर्मा, कांगड़ा जिला के ईशान पब्लिक स्कूल हार समलोटी की छात्रा शगुन राणा तथा बिलासपुर जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरठीं की छात्रा अक्षिता शर्मा ने 98.06 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा वाणिज्य संकाय में उना जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठठल की तनिशा भारद्वाज ने 98 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया।
इस बार सुखद यह है कि मैरिट में सरकारी स्कूलों का भी दबदबा रहा है। सरकारी स्कूलों के 46 छात्रों ने, जबकि निजी स्कूलों के भी 46 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार ली गई जमा दो कक्षा की परीक्षा का परीक्षा परिणाम टर्म एक व दो के आधार पर तैयार किया गया है।
परीक्षा में 88013 छात्र बैठे थे। इन में से 82342 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 3379 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है। 1879 छात्र फेल घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के इच्छुक छात्र चार जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए शुल्क 500, जबकि पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय रहेगा। पुनर्मूल्यांकन के लिए संबंधित छात्र के उक्त विषय में 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य रहेगा। आवेदन ऑनलाइन ही मान्य होंगे।