पहल : समाज सेविका एडवोकेट जीनत खान ने लोगों को बांटे मास्क और सेनिटाईज
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 21-04-2020
समाज सेविका एडवोकेट जीनत खान ने लोगों को रमजान शरीफ की मुबारकबाद देते हुए लोगों से अपील करती हैं कि रमजान शरीफ में जकात, खैरात, सदका देकर। लोगों की मदद करें।
जिन पर जकात वाजिबा नहीं है वह लोग सदका देकरभी लोगों की मदद कर सकते हैं। चाहे वह किसी जाति धर्म का हो। आगे जीनत खान जी ने कहा कि रमजान शरीफ की इबादत अपने-अपने घरों में करें और देश से करो ना वायरस के खात्मे की दुआएं करें।
कुछ मुसलमानों के द्वारा डॉक्टर व पुलिस वालों पर पत्थर मारने और उनको परेशान करने पर जीनत खान ने कड़ी निंदा की। प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार जीनत खान ने 500 से अधिक अपने हाथों से सिले हुए कपड़े के मास्क और सेनिटाईज लोगों को बांटे। और अपनी जकात के पैसों से बहुत सारे लोगों को एक एक महीने का राशन वितरित किया।