अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 29-11-2020
जहां हिमाचल प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोविड जागरूकता अभियान में कोई कोर कसार नहीं छोड़ रहे है वही अब जिला सिरमौर मे पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रति लापरवाह हुए लोगों को जागरूक करने के लिए आकर्षक अभियान शुरू किया है।
इस अभियान के तहत जहां जिले मे जगह जगह कट आउट लगाये जा रहे हैं वहीं सेरिमोनियल ड्रेस मे पेट्रोलिंग भी शुरू की जा रही है। गौर हो कि विदित कि कोविड-19 महामारी ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है और अनलॉक होने के बाद प्रशासन की ओर से नियमों में छूट दी गई है तो आमजन बेखौफ हो गए हैं तथा वह कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे है।
बाजारों में भीड़ की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है, कुछ लोग मास्क तक पहनने में भी गुरेज कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए पुलिस विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाते रहे हैं। इसी कड़ी अंतर्गत सिरमौर पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर नाहन, पांवटा साहिब,राजगढ़ , संगड़ाह , सराहा, कालाअंब , माजरा तथा श्रीरेणुका जी के भीड़-भाड़ वाले अलग-अलग स्थानों पर कट आउट लगाए गए हैं।
जिनके माध्यम से लोगों को मास्क पहनने, उचित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए सचेत किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लोगों को जागरूक करने के लिए नाहन तथा पांवटा साहिब में पुलिस जवान विशेष रूप से सेरिमोनियल ड्रेस में पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि जिला सिरमौर में मास्क न पहनने वाले लोगों तथा इधर-उधर थूकने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते जिला में करीब दो हजार चालान करके करीब साढे नौ लाख का जुर्माना भी वसूल किया गया है और नियमों की उल्लंघना करने वाले ऐसे तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान भी चलाया गया है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने आम जनता से एहतियात बरतने की अपील की है तथा मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का आह्वान किया है।