पहली ही बारिश ने ही खोल दी शहर में प्रबंधों पोल, बस अड्डा में भर गया सीवरेज का पानी 

बुधवार सुबह हुई भारी बारिश ने हमीरपुर शहर में प्रबंधों की पोल खोल डाली। बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर सडक़ पर बनाया गया सीवरेज चैंबर पानी से पूरी तरह भर गया तथा यहां से गंदगी का फव्वारा फूट पड़ा

पहली ही बारिश ने ही खोल दी शहर में प्रबंधों पोल, बस अड्डा में भर गया सीवरेज का पानी 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  29-06-2022
 
बुधवार सुबह हुई भारी बारिश ने हमीरपुर शहर में प्रबंधों की पोल खोल डाली। बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर सडक़ पर बनाया गया सीवरेज चैंबर पानी से पूरी तरह भर गया तथा यहां से गंदगी का फव्वारा फूट पड़ा। 
 
 
चैंबर से भारी मात्रा में गंदा पानी बाहर निकलने से जहां वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही राहगीर भी यहां पर बचते बचाते निकलते नजर आए। बता दें कि मंगलवार रात और बुधवार सुबह हमीरपुर जिला में तेज बारिश हुई है। 
 
 
तेज बारिश के चलते बस अड्डा के बाहर सडक़ मार्ग पर बना चेंबर पूरी तरह से भर गया था यहां से गंदे पानी का फव्वारा फूट पड़ा।
 
कई घंटों तक यहां चेंबर से गंदा पानी सडक़ मार्ग पर बहता नजर आया। वाहनों के टायरों से उछलकर यह गंदा पानी राहगीरों पर भी जाकर गिर रहा था।