पहल : होर्डिंगस लगाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही नगर परिषद

पहल : होर्डिंगस लगाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही नगर परिषद

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 12-05-2020

लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने के मकसद से नाहन शहर में नगर परिषद ने अलग पहल की है। नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को कोरोना से जुड़ी जानकारी देने के मकसद होर्डिंगस लगाए है।

इन होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि लोग सरकार द्वारा जारी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करें। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि होर्डिंग्स के माध्यम से लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने मास्क पहनने व सार्वजनिक स्थलों पर न थूूूकने की अपील की जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा की अगर निर्देशो के बावजूद भी कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर थूकता है और बिना मास्क के देखा जाता है तो उनके खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर मुख्य रूप से करीब 84 होर्डिंग्स लगाए जा रहे है जिसमे लोगो से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपील की जा रही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के मकसद से कई तरह की प्रयास नाहन नगर परिषद द्वारा किए जा रहे है।