पहाड़ का नमक-रोटी खाया है, तो उसका कर्ज चुकाने आया हूँ : नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजयदशमी के अवसर पर बिलासपुर के लुहणू मैदान से 3 हज़ार 650 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए। प्रधानमंत्री ने 1471 करोड़ की लागत से तैयार बिलासपुर एम्स और 140 करोड़ रुपये की लागत के गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर का उद्घाटन किया
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 05-10-2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजयदशमी के अवसर पर बिलासपुर के लुहणू मैदान से 3 हज़ार 650 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास किए। प्रधानमंत्री ने 1471 करोड़ की लागत से तैयार बिलासपुर एम्स और 140 करोड़ रुपये की लागत के गवर्नमेंट हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर का उद्घाटन किया। इसके अलावा 350 करोड़ रुपये के मेडिकल डिवाइस पार्क और 1692 करोड़ के पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन कार्य का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिलासपुर के लुहणू मैदान से जनसभा को संबोधित करते हुए देशवासियों और हिमाचलवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस पावन पर्व पर हमें हर बुराई से पार पाते हुए अमृतकाल के पंच प्रण के संकल्प के लिए ऊर्जा मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में सबसे पहले माता नैना देवी और बाबा बझिया का जयकारा लगाया।
इसके बाद उन्होंने भाषण की शुरुआत कहलूरी बोली में की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘बिलासपुरा आलेयां हऊं धन्य होई गेया, आज मिंजो दशहरे रे इस पावन मौके पर माता नैना देविया रे आशीर्वादा ने, तुसा सारेयां रे दर्शन रा सौभाग्य मिल्या। तुहां सारेयां जो मेरी राम-राम, कने एम्स री बड़ी-बड़ी बधाई।' उन्होंने हाइड्रो कॉलेज और एम्स को बिलासपुर की नई पहचान बताते हुए कहा, “कहलूरा री बंदले धारा ऊपर हाइड्रो कॉलेज कने थले एम्स हुण एथी री पहचान होणी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि विजयदशमी के मौके पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इन्फ्रास्ट्रक्चर के हज़ारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उपहार देने का अवसर मिला है। ये संयोग है कि विजयदशमी हो और विजय का रणसिंगा फूंकने का अवसर मिले। ये भविष्य की विजय का आगाज लेकर आया है। उन्होंने कहा की मेने हिमाचल का नमक रोटी खाया है तो उसका कर्ज अदा करने आया हूँ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बिलासपुर को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का डबल का गिफ्ट मिला है। उन्होंने कहा कि मैं सुन रहा था अनुराग ठाकुर, जेपी नड्डा और जयराम ठाकुर कह रहे थे कि ये मोदी ने किया। लेकिन मैं सच्चाई बताता हूं कि ये जो कुछ हो रहा वो आपने किया है। यह आपके कारण हुआ है। अगर आप सिर्फ दिल्ली में मोदी को आशीर्वाद देते और हिमाचल में उनके साथियों को आशीर्वाद न देते तो वो सारे कामों में अड़ंगे डाल देते।
ये तो जयराम और उनकी टीम है कि जो-जो काम दिल्ली से मैं लेकर आता हूं उसे तेज गति से दौड़ाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पहले सरकारें शिलान्यास का पत्थर लगाती थीं और फिर चुनाव होने के बाद भूल जाती थीं। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे धूमल जी ने एक बार कार्यक्रम चलाया कि देखें कि कहां-कहां पत्थर पड़े हैं, लेकिन काम नहीं हुआ।
बहुत सारे ऐसे काम थे कि पत्थर पड़े थे लेकिन काम नहीं हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं एक बार रेलवे का रिव्यू कर रहा था। ऊना में रेलवे बिछाने के लिए 35 साल पहले घोषणा हुई थी, लेकिन फिर फाइल बंद हो गई। लेकिन मैं आपका बेटा हूं आज हिमाचल में विकास को गति मिली है।