यंगवार्ता न्यूज़ - रामपुर 09-10-2021
उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को रामपुर के ननखड़ी में दूसरी चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि मैं एक फौजी हूं और मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए हर मोर्चे पर खड़ा रहूंगा।
खुशाल ठाकुर ने अपने संबोधन में सबसे पहले मां भीमाकाली को प्रणाम करते हुए जीत का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि और वीर भूमि के नाम से जानी जाती है।
इसलिए देवताओं का आशीर्वाद जरूरी। उन रणबांकुरों को भी मैं नमन करता हूं जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। उन्होंने मंच से मंडी लोकसभा से भाजपा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा और पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कहा कि 2001 में मैं भी रामपुर आया था, यहां आर्मी की भर्ती थी। उन्होंने कहा कि मेरी शुरुआत पटवारी के रूप में हुई, 35 साल फौज में रहा, रोहतांग टनल में जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव में रहा।
जहां-जहां मैं रहा, मैंने ईमानदारी और लगन से काम किया। आप जो भी जिम्मेदारी मुझे देंगे, उसे भी पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।