फेस्टिवल सीजन से पहले सैंपलिंग में जुटा विभाग , 20 खाद्य वस्तुओं के लिए नमूने 

फेस्टिवल सीजन से पहले सैंपलिंग में जुटा विभाग , 20 खाद्य वस्तुओं के लिए नमूने 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  14-10-2020

जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने राज्य सरकार द्वारा अनुदानित योजना के तहत राशन की गुणवत्ता को लेकर गोदामों से दाल, नमक, चावल तेल और चीनी के 20 सैंपल भरे हैं। इन सैंपल को जांच के लिए शिमला और चंडीगढ़ प्रयोगशाला में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।

सैंपल विभाग के अधिकारियों व निरीक्षकों द्वारा भरे गए हैं। राशन की गुणवत्ता को लेकर हर सप्ताह सैंपल भरे जा रहे हैं, इससे पूर्व गोहर में खराब आटे की जांच को लेकर भी विभाग ने तीन सैंपल भरे थे। इन्हें जांच के लिए शिमला भेजा गया है, लेकिन अभी रिपोर्ट आना शेष है।

मंडी जिले के उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाला राशन देने के लिए विभाग प्रयास कर रहा है। भरे गए सैंपल की प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने में करीब एक माह का समय लगता है। अगर सैंपल पास हो जाते हैं तो उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करवा दिया जाता है। वहीं सैंपल फेल होने पर राशन सामग्री को वापस भेजा जाता है व नया स्‍टाॅक मंगवाया जाता है।

दाल, नमक व तेल के सैंपल जांच के लिए शिमला, जबकि चीनी के चंडीगढ़ व हरियाणा भेजे जाते हैं। खाद्य एंव आपूर्ति विभाग की और से उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाला राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

अगर उपभोक्ताओं को राशन डिपो में चीनी, दाल, आटा, चावल, नमक व तेल खराब दिया जा रहा है तो वे विभाग के टोल फ्री नंबर 1967 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं या फिर जिला नियंत्रक के कार्यालय दूरभाष नंबर 222197 पर अपनी शिकायत कर सकते हैं।

 जिला नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति मंडी लक्ष्मण कनेट का कहना है खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दाल, नमक, चावल तेल और चीनी के 20 सैंपल भरे हैं। इन्हें जांच के लिए शिमला व चडीगढ़ प्रयोगशाला भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट लगभग एक माह के भीतर आएगी। खराब राशन मिलने पर उपभोक्ता विभाग के टोल फ्री नंबर 1967 पर भी कॉल कर सकते हैं।