बिग ब्रेकिंग : कोरोना पॉजिटिव स्मैक का आरोपी अस्पताल से फरार , पुलिस के हाथपांव फूले 

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव स्मैक का एक आरोपी फरार हो गया है , जिससे पुलिस में हड़कंप मंच गया है।

बिग ब्रेकिंग : कोरोना पॉजिटिव स्मैक का आरोपी अस्पताल से फरार , पुलिस के हाथपांव फूले 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  09-02-2022


जिला सिरमौर के पांवटा साहिब अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव स्मैक का एक आरोपी फरार हो गया है , जिससे पुलिस में हड़कंप मंच गया है। जानकारी के मुताबिक पावटा पुलिस ने गत दिनों हरियाणा के एक व्यक्ति को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

इस दौरान आरोपी कोरोना पॉजिटिव हो गया जिसके चलते पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के कोविड वार्ड में भर्ती करवा दिया गया। बताते हैं कि उपचार के दौरान बुधवार दोपहर आरोपी अस्पताल से फरार हो गया है। सूत्र बताते हैं कि भले ही अस्पताल में जहां अस्पताल की सुरक्षा कर्मी सुरक्षा पर तैनात थे वहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान भी सुरक्षा पर मुस्तैद थे , लेकिन कोरोना संक्रमित आरोपी पुलिस व अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया है।

 मामले की पुष्टि करते हुए यंगवार्ता न्यूज़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि गत दिनों पुलिस ने हरियाणा के भिवानी के रहने वाले वीरेंद्र कुमार को स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि इस बीच आरोपी कोरोना पॉजिटिव आ गया जिसके चलते उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बुधवार दोपहर बाद आरोपी अस्पताल से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश की जा रही है साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज किया जा सकता है। समाचार लिखे जाने तक कोरोना पॉजिटिव का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। हालांकि पुलिस ने सभी नाकों पर भी इसकी सूचना दे कर नाकेबंदी कर दी है।