बागवानों के हित में नहीं है 24 किलो सेब पैकिंग पर सिलिंग , अपनी की सरकार के फैसले पर कुलदीप राठौर ने उठाये सवाल 

शिमला जिला में सेब सीजन शुरू हो गया है और सरकार ने इस बार किलो के हिसाब से सेब बेचने की व्यवस्था की है , लेकिन 24 किलो पर सिलिंग लगाई गई। जिससे बागवान परेशान हैं और उसे लगातार हटाने की मांग कर

बागवानों के हित में नहीं है 24 किलो सेब पैकिंग पर सिलिंग , अपनी की सरकार के फैसले पर कुलदीप राठौर ने उठाये सवाल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  08-07-2023
 
शिमला जिला में सेब सीजन शुरू हो गया है और सरकार ने इस बार किलो के हिसाब से सेब बेचने की व्यवस्था की है , लेकिन 24 किलो पर सिलिंग लगाई गई। जिससे बागवान परेशान हैं और उसे लगातार हटाने की मांग कर रहे हैं। 
 
 
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ओर ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द सिलिंग हटाने और यूनिवर्सल कार्टन की व्यवस्था करने की मांग उठाई है। 
 
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो सेब किलो के हिसाब से व्यवस्था की है यह फैसला स्वागत योग्य है , लेकिन जिस तरह से 24 किलो पर सिलिंग लगाई गई है सरकार इसे तुरंत हटाए और यूनिवर्सल कार्टन की व्यवस्था करें। 
 
 
उन्होंने कहा कि जब तक यूनिवर्सल कार्टन प्रचलन में नहीं आता तब तक यह समस्या बनी रहेगी। मंडियों में सेब लगातार आ रहा है जिसके चलते बागवान और आढ़ती दोनों ही परेशान है सरकार को इस सीजन में उचित व्यवस्था करनी चाहिए और अगले सीजन के लिए यूनिवर्सल कार्टन अनिवार्य किया जाना चाहिए ।