बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में हिमाचल और केरला की संस्कृति का अदान प्रदान
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोनों राज्यों ने प्रस्तुत की संस्कृति
रेखा शर्मा : बीबीएन 22-02-2021
बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में केरला और हिमाचल प्रदेश के मध्य सांस्कृतिक अदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन सीबीएसई बोर्ड के दिशा निर्देशों के तहत किया गया। जिसमें दोनों राज्यों के स्कूलों ने अपने अपने राज्यों की संस्कृतिक व परंपरा को प्रस्तुत किया।
बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि डा. टीआर भारद्वाज व प्रधानाचार्य मिस मेरिन पॉल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत स्कूल की छात्रा श्रेया द्वारा तिलक लगाकर किया गया।
कार्यक्रम में दोनों राज्यों के स्कूलों ने अपनी अपनी संस्कृति और सभ्यता को प्रस्तुत किया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापक-अध्यापिकाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ दोनों राज्यों के स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, बागबानी, व्यंजनों को बनाने के साथ साथ अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मिस मेरिन पॉल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक दिखती है तथा छात्र-छात्राओं को दूसरे राज्यों की संस्कृति व सभ्यता की जानकारी मिलती है। बद्दी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।