बिना मेरिट के विश्वविद्यालय ने घोषित किया बी कॉम, बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम , ऐसे करें चेक

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अप्रैल और मई माह में हुई बी कॉम और बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम विवि ने बिना मेरिट के घोषित किया गया है। इसमें पहले दस स्थानों पर कौन से छात्र रहे, यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। विवि इन दोनों स्नातक डिग्री कोर्स की मेरिट अलग से जारी

बिना मेरिट के विश्वविद्यालय ने घोषित किया बी कॉम, बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम , ऐसे करें चेक

 

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला  17-07-2023
 
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अप्रैल और मई माह में हुई बी कॉम और बीएससी अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम विवि ने बिना मेरिट के घोषित किया गया है। इसमें पहले दस स्थानों पर कौन से छात्र रहे, यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। विवि इन दोनों स्नातक डिग्री कोर्स की मेरिट अलग से जारी करेगा। विवि तर्क दे रहा है कि इन दोनों कोर्स में कुछ विद्यार्थियों का परिणाम अभी सेटल नहीं हो पाया है, जिसमें पंजीकरण संख्या न होना छात्र का नाम, कोर्स कोड आदि सही न होने से पूरा परिणाम नहीं बन पाया है। 
 
 
इसे विवि जल्द दुरुस्त कर मेरिट तैयार करेगा। घोषित परीक्षा परिणाम को विद्यार्थी अपनी लॉगइन आईडी से देख सकते हैं और अपनी अंक तालिकाओं को डाउनलोड कर सकते हैं। लंबे इंतजार के बाद घोषित परिणामों में बी कॉम का रिजल्ट 90.50 फीसदी रहा है। बी कॉम में 4,987 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। बीएससी अंतिम वर्ष के घोषित नतीजों का पास प्रतिशत 64.88 फीसदी रहा है। इसमें 6,595 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 
 
 
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि इन दोनों यूजी कोर्स के शेष बचे छात्र-छात्राओं के परिणाम को भी जल्द तैयार कर जारी कर दिया जाएगा। उसके अनुसार ही इन दोनों बीएससी और बी कॉम के अंतिम वर्ष की मेरिट तैयार कर जल्द जारी कर दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल मंडी विश्वविद्यालय को भी यूजी अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है,लेकिन बी कॉम और बीएससी के पूरे परिणाम और मेरिट न आने के कारण परिणाम पूरा घोषित नहीं हुआ है। 
 
 
इसलिए दोनों विश्वविद्यालय पूरा परिणाम आने तक पीजी की काउंसलिंग का न तो शेड्यूल तय कर पाएंगे और नहीं काउंसलिंग शुरू कर पाएंगे। इसलिए अभी विश्वविद्यालयों को पूरे परिणाम के आने का इंतजार करना ही पड़ेगा। इसके अलावा अभी बीए अंतिम वर्ष का परिणाम आने का भी इंतजार है।