25 जुलाई को होगा हिमाचल कैबिनेट की बैठक, रोहड़ू और ठियोग के स्कूलों में दो दिन छुट्टी घोषित 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक तय हो गई है। बैठक 25 जुलाई को रखी गई है, जो हिमाचल प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में होगी, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते

25 जुलाई को होगा हिमाचल कैबिनेट की बैठक, रोहड़ू और ठियोग के स्कूलों में दो दिन छुट्टी घोषित 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  17-07-2023
 
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक तय हो गई है। बैठक 25 जुलाई को रखी गई है, जो हिमाचल प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में होगी, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। 
 
 
गौरतलब है कि हिमाचल में आए जल प्रलय ने हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है। व्यवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाया जा रहा है, लेकिन नुकसान काफी है। ऐसे में सरकार कई अहम फैसले ले सकती है। 
 
 
उधर, स्कूलों की छुट्टियों पर अब एसडीएम फैसला लेंगे। फिलहाल रोहड़ू और ठियोग में अगले 2 दिन छुट्टी घोषित कर दी गई है।