बिना वेरिफिकेशन के होटलों में नहीं ठहर पाएंगे विदेशी सैलानी जानिए.....
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात धर्मशाला और मैक्लोडगंज में रह रहे विदेशियों के पासपोर्ट-वीजा की वेरिफिकेशन को जिला पुलिस ने मुहिम शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 06-04-2023
अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात धर्मशाला और मैक्लोडगंज में रह रहे विदेशियों के पासपोर्ट-वीजा की वेरिफिकेशन को जिला पुलिस ने मुहिम शुरू की है। जो भी विदेशी धर्मशाला आते हैं, उन्हें फॉरन रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्टे्रशन करवाना अनिवार्य होता है।
यही नहीं जिस भी होटल व गेस्ट हाउस में विदेशी ठहरा हो, उनके द्वारा यदि विदेशी का सी फार्म नहीं भरा जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई का प्रावधान है। मैक्लोडगंज और धर्मशाला में विदेशी पर्यटकों का आगमन लगा रहता है।
विश्व के विभिन्न देशों के नागरिक स्टडी वीजा और टूरिस्ट वीजा पर यहां पहुंचते हैं। ऐसे में जो विदेशी वर्तमान में धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में रह रहे हैं और फॉरन रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्टर्ड हैं, उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
वेरिफिकेशन के दौरान विदेशियों के दस्तावेजों की जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि उनके पासपोर्ट व वीजा वेलिड भी हैं या नहीं। इसके लिए जिला पुलिस ने मुहिम शुरू की है।
एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि विदेशी को फॉरन रजिस्ट्रेशन ऑफिस में रजिस्टे्रशन करवाना अनिवार्य होता है। विदेशी जिस भी होटल या गेस्ट हाउस में ठहरे, उन्हें सी फार्म भरना अनिवार्य होता है। जिला पुलिस ने विदेशियों की वेरिफिकेशन की मुहिम शुरू की गई है।
जिसके तहत विदेशी पर्यटकों के बारे में जानकारियां एकत्रित की जाएंगी, उनके पासपोर्ट और वीजा संबंधी जानकारियां भी एकत्रित की जाएंगी, कि कहीं कोई विदेशी बिना वैध दस्तावेजों के तो नहीं रह रहा है।