बस और ट्रक की भीषण टक्कर, दो घायल, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

हिमाचल प्रदेस की सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में आए दिन सड़क दुर्घटना होने के मामले सामने आ रहे हैं

बस और ट्रक की भीषण टक्कर, दो घायल, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  26-06-2022
 
हिमाचल प्रदेस की सड़कों पर सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में आए दिन सड़क दुर्घटना होने के मामले सामने आ रहे हैं। अब ताजा मामले में बिलासपुर के चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर घाघस बरमाणा के पास का है, जहां रविवार सुबह एक लग्जरी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। 
 
 
हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रक बरमाणा से बिलासपुर, जबकि लग्जरी बस मनाली की ओर जा रही थी। 
 
 
घाघस बरमाणा के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 2 लोग घायल हो गए. वहीं टक्कर होने से सड़क के दोनों ओर काफी लंबा जाम भी लग गया। 
 
 
जिससे आने जाने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.घटना की सूचना मिलते ही बरमाणा पुलिस भी मौके पर पहुंची और तुरंत जाम को खुलवाने में जुट गई। वहीं ट्रैफिक को देखते हुए गाड़ियों को बरमाणा सलनु सड़क मार्ग की ओर से भेजा गया. जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।