बनोग-जबल का बाग सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने डीसी सिरमौर को करवाया समस्या से अवगत

बनोग-जबल का बाग सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने डीसी सिरमौर को करवाया समस्या से अवगत

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   24-07-2021

ग्राम पंचायत नाहन के गांव जबल का बग- बनोग  सड़क इन दिनों खस्ताहाल है। यह सड़क यहां आधा दर्जन गांव के सैकड़ों लोगों को जोड़ती है । लेकिन लंबे समय से  मार्ग दुरुस्त ना होने के चलते स्थानीय ग्रामीण परेशानियों से जूझ रहे हैं। 

स्थानीय ग्रामीणों ने आज समस्या को लेकर डीसी सिरमौर आरके गौतम को अवगत करवाते हुए जल्द समाधान की गुहार लगाई है।

ग्राम पंचायत नाहन के उप प्रधान जयप्रकाश ने बताया कि जबल का बाग - बनोग सड़क क्षेत्र के आधा दर्जन गांव के करीब अढाई हजार लोगों को जोड़ती है। लेकिन सड़क की हालत खस्ता होने के चलते स्थानीय लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि पंचायत के तहत आने वाले गांव मझोली, गाडा, धार क्यारी, बनोग, जबल का बाग के करीब अढाई हजार लोग सड़क से जुड़ते हैं।

लेकिन सड़क की हालत इन दिनों बदतर हुई है। उन्होंने बताया कि पंचायत के साथ सैन्य क्षेत्र लगने के चलते सैन्य अधिकारी भी यहां निर्माण कार्य करने को लेकर आपत्ति जाहिर करते हैं। 

जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ती है। उन्होंने डीसी सिरमौर से जल समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग की हालत बदतर होने के चलते अगर कोई आपात स्थिति में रोगी को अस्पताल ले जाना हो तो भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता हैं।