शराब उद्योग ने नौकरी से बर्खास्त किए 40 श्रमिक, यूनियन ने किया विरोध

शराब उद्योग ने नौकरी से बर्खास्त किए 40 श्रमिक, यूनियन ने किया विरोध

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 02-05-2020

हिमाचल के ऊना में कोरोना संकट काल में शराब उद्योग प्रबंधन ने एक साथ 40 श्रमिकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उद्योग प्रबंधन के इस फैसले के विरोध में कारखाने के अन्य श्रमिकों ने भी बुधवार को काम पर न जाकर मुख्य गेट पर ही धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है।

मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र के सबसे पुराने शराब कारखाने रंगड ब्रूरीज लिमिटेड की मजदूर यूनियन के प्रधान अमरीक सिंह, महासचिव बलवीर कुमार ने कहा कि उद्योग प्रबंधन के इस फरमान से आहत श्रमिकों ने काम पर न जाने का निर्णय लिया है।

मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, श्रमायुक्त, डीसी, एसपी ऊना तथा श्रम निरीक्षक को पत्र लिखकर न्याय मांगा है।

डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। वहीं, शराब उद्योग के जीएम नीरज त्यागी ने कहा कि आर्थिक संकट के चलते कंपनी के मुख्य कार्यालय से जो आदेश आए हैं, वह तो उन पर ही अमल कर रहे हैं।