बेरोजगारी दिवस : पीएम के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने तले पकोड़े
दो करोड़ युवाओं को नौकरियां देने के नाम पर युवाओं से ठगी के आरोप
यंगवर्ता न्यूज़ - नाहन 1 7-09-2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया। इस दौरान युवा कांग्रेस ने सड़कों के किनारे पकोड़े व चाय बेचकर रोष जाहिर किया। इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र झालटा कहा कि आज केंद्र कि मोदी सरकार के कार्यकाल में लाखों युवा बेरोजगार सड़क पर घूम रहे हैं। केंद्र में सत्ता हासिल करने के लिए मोदी सरकार ने 1 साल में दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था जो एक जुमला साबित हुआ है।
केंद्र सरकार की इन नीतियों के खिलाफ बेरोजगार युवा सड़कों के किनारे पकोड़े बेचने को मजबूर हैं । इसलिए युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन बेरोजगारी दिवस के रुप में मनाया है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द इस विषय में संज्ञान नही लेती है तो बेरोजगार युवाओं द्वारा विधानसभा और संसद का घेराव किया जाएगा। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के समर्थन में पहुंचे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव अजय सोलंकी ने कहा कि आज युवा कांग्रेस द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसमें युवाओं द्वारा सांकेतिक तौर पकौड़े तल कर अपना रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि जिन सरकारी संस्थानों को बनाने में पूर्व की सरकारों को 70 साल का समय लगा था उसे आज केंद्र की मोदी सरकार निजी हाथों में सौंप रही है।
जिसके कारण दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में देश का युवा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगा।