बरमाणा एसीसी प्लांट बंद करने के विरोध में ट्रक ऑपरेटरों का फूटा गुस्सा, निकाली रोष रैली
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 19-12-2022
बरमाणा एसीसी प्लांट बंद करने के विरोध में सोमवार को एक बार फिर ट्रक ऑपरेटरों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को ट्रक ऑपरेटरों ने प्लांट के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। ट्रक ऑपरेटरों को सीटू और इंटक की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भी साथ मिला। ट्रक ऑपरेटरों और स्थानीय महिला मंडलों ने जिला ट्रक ऑपरेटर परिवहन सहकारी सभा (बीडीटीएस) के भवन से प्लांट के गेट तक रैली निकाली। गेट पर करीब दो घंटे तक धरना दिया।
अदाणी ग्रुप के रवैये से नाराज निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पूर्व जिला प्रधान अनिल मिंटू भी ट्रक ऑपरेटरों के पक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने जरूरत पड़ने पर भूख हड़ताल करने की भी बात कही। घुमारवीं में पत्रकार वार्ता में उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अदाणी समूह ने जल्द सीमेंट प्लांट का ताला नहीं खोला तो इसके परिणाम सही नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी मनमानी के लिए न केवल जनता के विरोध का सामना करना पड़ेगा, बल्कि उन्हें प्रदेश से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सामने यह सब हो रहा है। वह प्रदेश के हितों को ताक पर रखकर हिमाचल को बेचने की कवायद में जुटे हैं।
एसीसी सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में बीडीटीएस के दो गुट मंगलवार को सीमेंट प्लांट बरमाणा और मुख्यालय बिलासपुर में अलग-अलग धरना प्रदर्शन करेंगे। जीतराम गुट ने बरमाणा में चल रहे आंदोलन से हटकर बिलासपुर मुख्यालय में पैदल मार्च करने की घोषणा की है। दूसरा धड़ा रोजाना की तरह बरमाणा में रैली निकालेगा और गेट के सामने प्रदर्शन करेगा।
उधर, बीडीटीएस सदस्य राकेश कुमार रॉकी ने बताया कि एसीसी सीमेंट प्लांट बरमाणा में है। प्लांट बंद होने के बाद यहीं आंदोलन चल रहा है। उन्होंने जीतराम गौतम से भी फोन पर आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।
सोमवार को बीडीटीएस सदस्य जीतराम गौतम की अगुवाई में ध्यान सिंह ठाकुर, बालक राम, कपिल, कश्मीर सिंह चंदेल, राजेश ठाकुर, सुभाष, रतन लाल, राम कुमार शर्मा ने घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी से उनके निवास स्थान पर करीब एक घंटा मुलाकात की। कांग्रेस विधायक राजेश धर्माणी ने उन्हें ट्रक ऑपरेटरों के मुद्दे शीघ्र सुलझाने का आश्वासन दिया।