कॉलेज की मांगों को लेकर डीएसपी से मिले एनएसयूआई के छात्र...

मंगलवार को एनएसयूआई पावंटा कॉलेज का एक छात्र प्रतिनिधिमंडल मजदूर नेता व कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान की अगुवाई में डीएसपी पावंटा साहिब रमाकांत ठाकुर से मिला। इस दौरान छात्रों ने उन्हें कॉलेज समस्याओं से जुड़ा पत्र सौपा

कॉलेज की मांगों को लेकर डीएसपी से मिले एनएसयूआई के छात्र...

यंगवार्ता न्यूज़ -  पावंटा साहिब     20-12-2022

मंगलवार को एनएसयूआई पावंटा कॉलेज का एक छात्र प्रतिनिधिमंडल मजदूर नेता व कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान की अगुवाई में डीएसपी पावंटा साहिब रमाकांत ठाकुर से मिला। इस दौरान छात्रों ने उन्हें कॉलेज समस्याओं से जुड़ा पत्र सौपा है।

मांग पत्र के माध्यम से छात्र नेताओं ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन 1971 से लगातार छात्र हित के लिए काम करता आया है और इसी कारण छात्रों की महाविद्यालय पांवटा साहिब में जो परेशानियां आ रही है वह लिखित तौर पर सामने रखी जा रही है।

महाविद्यालयमें जल्द से जल्द छात्रों की समस्या का हल निकाला जाए। जिसमें महाविद्यालय में हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। जिससे महाविद्यालय का माहौल और नाम दोनो खराब हो रहा है।

इसकी रोकथाम के लिए दो होमगार्ड जवान महाविद्यालय में तैनात किए जाए। साथ ही दिन में 3-4 चक्कर PCR के लगाए जाए। कैंपस उपाध्यक्ष संजय शर्मा (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) पांवटा इकाई ने बताया कि छात्र संगठन ने डीएसपी पावंटा साहिब से मांग की है कि दो दिन के अंदर इस मांग को पूरा किया जाए।