सीमेंट उद्योग प्रबंधन के खिलाफ सड़कों पर उतरे ट्रक ऑपरेटर , एनएच पर निकाला पैदल मार्च
सीमेंट उद्योग प्रबंधन के खिलाफ सड़कों पर उतरे ट्रक ऑपरेटर , एनएच पर निकाला पैदल मार्च
बिलासपुर के नौणी से ट्रक ऑपरेटरों का रोड प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस रोड प्रदर्शन में बरमाना और दाड़लाघाट के हजारों ट्रक ऑपरेटर हिस्सा ले रहे हैं। संख्या इतनी अधिक है कि नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम नजर आ रहा है
बिलासपुर के नौणी से ट्रक ऑपरेटरों का रोड प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस रोड प्रदर्शन में बरमाना और दाड़लाघाट के हजारों ट्रक ऑपरेटर हिस्सा ले रहे हैं। संख्या इतनी अधिक है कि नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में ट्रक ऑपरेटर बिलासपुर के उपायुक्त कार्यालय की तरफ बढ़ रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने नौणी से लेकर बिलासपुर तक काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है, लेकिन ऑपरेटरों की संख्या बहुत अधिक होने से पूरी सड़क जाम नजर आ रही है।
हिमाचल प्रदेश में एक माह से चल रहा सीमेंट प्लांट विवाद और गहरा गया है। मालभाड़े को लेकर ट्रक ऑपरेटर अब आर-पार की लड़ाई पर उतर आए हैं। सूबे में दो सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में हजारों ट्रक ऑपरेटर आज पैदल मार्च निकाला। इसमें दाड़लाघाट और बरमाणा के करीब 5,000 ट्रक ऑपरेटर शामिल हुए हैं। बिलासपुर के नौणी से उपायुक्त कार्यालय तक 12 किलोमीटर का यह मार्च सुबह 11:30 बजे से शुरू हुआ। इससे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पर जाम लग गया है।
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से यातायात को घागस-जुखाला मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल मार्च को देखते हुए पुलिस के करीब 100 जवान तैनात किए गए हैं। दि बिलासपुर जिला ट्रक ऑपरेटर सभा बरमाणा और दाड़लाघाट सीमेंट प्लांट से जुड़ी यूनियनों ने नौणी से उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर तक पैदल मार्च करने का ऐलान किया है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से होता हुआ यह मार्च करीब दोपहर दो बजे उपायुक्त कार्यालय पहुंचेगा।
गौर हो कि 30 दिसंबर को बिलासपुर शहर में हुए पैदल मार्च में ट्रक ऑपरेटरों ने जमकर बवाल किया था। करीब दो घंटे तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित रहा था। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि ऑपरेटरों के मार्च को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है।