बैरियर खोलने के फैसले का लोगो ने किया स्वागत बोले, कारोबार में होगी बढ़ोतरी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 16-09-2020
मंगलवार को जयराम सरकार ने प्रदेश में कोरोना के चलते बंद पड़े बेरियरों को खोलने का निर्णय लिया है जिसके बाद अब प्रदेश में आने जाने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी। लोगों ने सरकार के इस फैसले की सराहना की है।
सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने स्वागत किया है इस फैसले सेखासकर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग खुश नजर आ रहे हैं बातचीत में लोगों ने बताया कि बैरियर खोलने के बाद प्रदेश में लोगों की आवाजाही बढ़ेगी जिससे काफी समय से बंद पड़े काम को गति मिलने की उम्मीद है।
कारोबारियों से जुड़े लोगों के अलावा आम लोगों ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है लोगों ने बताया कि आने-जाने के लिए हमेशा ईपास की जरूरत पड़ती थी जिससे कई बार परेशानी उठानी पड़ती थी हालांकि लोगों ने यह भी कहा की कोरोना को लेकर आम आदमी को अब खुद भी जागरूक रहने की आवश्यकता है।