बारिश का कहर : भूस्खलन से सिरमौर भाटगढ़ पंचायत के आधे गाँव को बना खतरा

हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश प्रदेश के अलग अलग हिस्सों कहर बरपा रही है जन जीवन पूरी तरह कई क्षेत्रों  अस्त ब्यस्त हुआ पड़ा है  दर्जनों लोग बारिश के इस कहर में जहाँ जान गवां बैठे

बारिश का कहर : भूस्खलन से सिरमौर भाटगढ़ पंचायत के आधे गाँव को बना खतरा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   12-07-2023

हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश प्रदेश के अलग अलग हिस्सों कहर बरपा रही है जन जीवन पूरी तरह कई क्षेत्रों  अस्त ब्यस्त हुआ पड़ा है  दर्जनों लोग बारिश के इस कहर में जहाँ जान गवां बैठे है। 

वहीं कही स्थानों पर भूस्खलन के कारण बिल्डिंग की बिल्डिंग जमीदोज हो गई है तो कही भूस्खलन से  बड़ी बड़ी इमारतो तथा पूरे के पूरे गाँव को खतरा खड़ा हो गया है। 

सिरमौर की ग्राम पंचायत भाटगढ़ में भी इसी तरह खतरा खड़ा हुआ है। जहां भूस्खलन  से स्थानीय ग्रामवासी राम सिंह के मकान  सहित आधे गाँव को खतरा बना हुआ हैं जिसके बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है ।

स्थानीय ग्रामवासी राम सिंह का कहना है कि बारिश के कारण उनके घर के आगे भूस्खलन हुआ है जिसकी बजह से उनके  मकान को खतरा बना हुआ  उंन्होने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन  जल्द मामले में संज्ञान लेते हुए उन्हें राहत प्रधान करें ताकि गांव का खतरा भी टल सके ।