बिलासपुर के हरलोग के गांव में बादल फटने से लोगों की जमीनों और फसलों को काफी नुकसान

हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बर्फ रहा है। वहीं ग्राम पंचायत हरलोग के गांव भंगलेड़ा के बाण सिम्बलु के बीच में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने से लोगों की जमीनों और फसलों को काफी नुकसान

बिलासपुर के हरलोग के गांव में बादल फटने से लोगों की जमीनों और फसलों को काफी नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर      31-07-2022

हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बर्फ रहा है। वहीं ग्राम पंचायत हरलोग के गांव भंगलेड़ा के बाण सिम्बलु के बीच में बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने से लोगों की जमीनों और फसलों को काफी नुकसान हुआ है। 

गांव का रास्ता भी बंद हो गया है लोगों को चलने तक की जगह भी नहीं बची है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में देर रात से तेज बारिश हो रही थी।

बताया जा रहा है कि सुबह के समय वंहा पर बादल फटा हुआ दिखा। जब ग्रामीण अपने निजी कामों से घुमारवीं की ओर से जा रहे थे। ग्रामीणों के मुताबिक अभी भी वंहा पर बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ी से गिर रहे हैं। जिससे ग्रामीण अब डरे हुए हैं कि कोई अप्रिय घटना न घटे।

हालांकि बादल फटने से जानी नुकसान की कोई खबर नहीं है। लेकिन साथ लगती जमीनों का काफी नुकसान हो गया है। वंहा पर सारी जमीन तबाह हो गई है।