प्रीति अग्रवाल - नाहन 15-07-2022
साढ़े पांच सौ करोड़ की लागत से नहान बस स्टैंड पर बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया गया। ताकि बस स्टैंड के आसपास और शहर की सड़कों के किनारे पर गाड़ियां पार्क करने से निजात मिल जाएगी , लेकिन ऐसा नहीं हुआ पार्किंग उपलब्ध होने के बावजूद भी सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग का सिलसिला जारी है।
सवाल यह उठता है कि अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है , क्या ट्रैफिक पुलिस इस कारण में नरमी बरत रही है कि राजनीतिज्ञ नहीं चाहते कि अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई कार्रवाई हो साथ ही नगर परिषद भी कार्रवाई करने में संकोच कर रही है।
बस स्टैंड से गुन्नू घाट होते हुए दिल्ली गेट के सर्कुलर रोड लोक निर्माण विभाग के अधीन आती है जबकि शहर के अंदरूनी सड़के नगर परिषद के हवाले है। गौर हो कि 11 जुलाई 2022 को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के नाहन बस अड्डे पर बहुमंजिला पार्किंग को शुरू कर दिया गया।
हालांकि उद्घाटन 14 अप्रैल को हो गया था मगर इसे शुरू नहीं किया जा सका था। कमाल की बात यह है कि पार्किंग में उपलब्ध होने के बावजूद कच्चा टैंक पुलिस चौकी के आसपास अवैध पार्किंग की भरमार है।
उधर इस बारे में निगम के आरएम संजीव बिष्ट ने कहा कि बस स्टैंड की पार्किंग में 20 से 25 वाहनों की औसत आ रही है जबकि क्षमता इस से 10 गुना है।