बस किराये में वृद्धि के बाद अब निजी बस ऑपरेटर बोले , टैक्स में अतिरिक्त रियायत दें सरकार

बस किराये में वृद्धि के बाद अब निजी बस ऑपरेटर बोले , टैक्स में अतिरिक्त रियायत दें सरकार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-07-2020

बस किराया बढ़ोतरी के बाद अब निजी बस ऑपरेटरों ने टैक्स में अतिरिक्त छूट की मांग की है। हालांकि, सरकार ने 31 जुलाई तक बसों पर लगने वाले टैक्स में छूट प्रदान की गई है, लेकिन बस ऑपरेटर 31 जुलाई के बाद भी टैक्सों में अतिरिक्त छूट चाहते हैं।

वहीं, आर्थिक सहायता राशि दो लाख प्रति बस से बढ़ाकर तीन लाख प्रति बस करने की भी मांग उठाई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में विशेषकर सोलन जिला में हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा निजी बसों से 5-10 मिनट के अंतराल में बसों का संचालन किया जा रहा है, जिसका निजी बस ऑपरेटरों ने विरोध जताया है और एचआरटीसी की बसों को समय सारणी अनुसार निर्धारित अंतराल में चलाने को आवाज बुलंद की है।

हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ ने सीएम जयराम ठाकुर , परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर, प्रधान सचिव (परिवहन) केके पंत, निदेशक परिवहन कैप्टन जेएम पठानिया का किराया बढ़ोतरी के संदर्भ में व परिवहन विभाग को पूरी तरह ऑनलाइन करने लिए आभार व्यक्त किया है। सरकार से आग्रह किया कि आगामी कैबिनेट की बैठक में बसों के टैक्स में छूट की अवधि बढ़ाई जाए।

निजी बस ऑपरेटर संघ के भूपेश नंदन का कहना है कि सरकार के आदेश पर प्रदेश के अधिकतर निजी बस ऑपरेटरों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की भांति एक जून से जनहित में बसों का संचालन प्रदेश के विभिन्न जिलों में आरंभ कर दिया था और घाटे में आज भी सरकार के सहयोग हेतु सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, जबकि वर्तमान समय में सवारियों की आवाजाही अत्यंत कम है।

एचआरटीसी की तरह ही अपनी सभी बसों को रूट पर उतारने में सक्षम नहीं हैं और पिछले दो तीन दिन से प्रदेश के अंदर कोरोना के मामलों में अत्यधिक वृद्धि हुई है। यदि सरकार 31 जुलाई के बाद टैक्स में अतिरिक्त छूट प्रदान नहीं करती है तो उस स्थिति में निजी बस ऑपरेटरों को अपनी खड़ी बसों का मजबूरी में संचालन रूट पर आरंभ करना पड़ेगा, जिसका सीधा असर हिमाचल पथ परिवहन निगम पर भी पड़ेगा, जो आज इस कोरोना काल में घाटा खाकर सेवाएं प्रदान कर रही है और इस किराया बढ़ोतरी का कोई औचित्य नहीं रहेगा।