6 हजार करोड़ के टेक्नोमेक घोटाले की सीआईडी ने कोर्ट को सौंपी सप्लीमेंट्री चार्जशीट....

6 हजार करोड़ के टेक्नोमेक घोटाले की सीआईडी ने कोर्ट को सौंपी सप्लीमेंट्री चार्जशीट....

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-06-2020

4300 करोड़ से ज्यादा के बहुचर्चित टेक्नोमैक घोटाले की जांच कर रही सीआईडी की एसआईटी ने सिरमौर जिले की स्थानीय अदालत में तीसरी और अंतिम चार्जशीट दाखिल कर दी। 

इस सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जांच एजेंसी ने चार आरोपियों के अपराध का ब्योरा कोर्ट को सौंपा है। इनमें आबकारी विभाग के ईटीओ ज्योति स्वरूप, ईटीआई दीपक सत्ती और रिटायर्ड ईटीआई रमेश चौहान के अलावा कंपनी के अतिरिक्त निदेशक अनिल जैन शामिल हैं। 

जैन को जांच अधिकारियाें ने हरियाणा की एक जेल में धोखाधड़ी मामले में बंद होने के बाद खोज निकाला था। पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी व कंपनी के मालिक राकेश कुमार शर्मा के अबुधाबी के पते की जानकारी मिली थी।

जांच एजेंसी ने अब तक तीन चार्जशीट में कुल 222 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए हैं। जांच एजेंसी को एईटीसी सिरमौर राजेश्वर दयाल जनारथा, सेवानिवृत्त ईटीओ टेक चंद, आबकारी चपरासी धर्मपाल, मोहिंदर और नरेंद्र के खिलाफ अभियोजन मंजूरी भी मिल गई है। 

अधिकारियों ने इसे भी कोर्ट में दाखिल किया है। बता दें राकेश शर्मा के खिलाफ सीआईडी के एसपी साइबर क्राइम संदीप धवल की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस जारी कराया था। 

जिसके बाद दुबई पुलिस ने उसे अबुधाबी में गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल उसे भारत लाकर हिमाचल की कोर्ट में पेश करने के लिए अधिकारी प्रयास कर रहे हैं।