बड़ी खबर: सितंबर के बाद हिमाचल में खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

बड़ी खबर: सितंबर के बाद हिमाचल में खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    02-09-2020

हिमाचल प्रदेश समेत पूरे देश भर में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच सबसे अधिक नुकसान अगर किसी का हुआ है तो वह है छात्रों का।

इस सब के बीच शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक बुधवार को आयोजित की गई। 

इस बैठक के दौरान इस बात का निर्णय लिया गया कि हिमाचल प्रदेश में स्‍कूल परीक्षाएं 70 फीसद सिलेबस के साथ होंगी। 30 फीसद अंक इंटर्नल असेस्‍मेंट के मिलेंगे। 

राज्‍य सचिवालय से शिक्षा मंत्री ने वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि वार्षिक परीक्षाओं के लिए सिर्फ 70 फीसदी सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे। तीस फीसदी सिलेबस पढ़ाया जाएगा और इस सिलेबस की इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर परीक्षाएं होंगी। 

इसके अलावा प्रश्न पत्रों में ऑप्शनल सवालों की संख्या भी 30 फीसदी बढ़ाई जाएगी। इस बैठक में शीतकालीन छुट्टियां रद्द करने का भी निर्णय लिया गया है। प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में इस बार जनवरी-फरवरी की सर्दियों की छुट्टियां नहीं होगी। 

बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि सितंबर के बाद स्‍कूल खुलने पर दूसरे शनिवार का अवकाश नहीं होगा। हालांकि इस बयान से यह बात पूरी तरह तो स्पष्ट नहीं हो पाई है कि स्कूलों का सितंबर में खोल ही दिया जाएगा, लेकिन कहीं ना कहीं इस बात को स्कूल खोलने की दिशा में बड़ा संकेत माना जा रहा है।

इसके अलावा बैठक में यह भी फैसला किया गया कि वार्षिक परीक्षाएं मार्च में ही होंगी व प्रेक्टिकल अप्रैल में होंगे। वहीं शिक्षा मंत्री ने बताया कि 5 सितंबर को आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के चलते रद्द कर दिया गया है। यह समारोह अब 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।