भूखे मर रहे कोटीबोंच के करीब 200 दलित परिवार, नहीं पहुंची कोई राहत

भूखे मर रहे कोटीबोंच के करीब 200 दलित परिवार, नहीं पहुंची कोई राहत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   06 April 2020

विश्वव्यापी महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पहले जनता कर्फ्यु फिर लॉकडाउन और अब कर्फ्यु ‌‌लगाए जाने से सवसे ज्यादा प्रभावित अगर कोई हुए है तो वह गरीव परिबार।

क्योकि उनकी इस महामारी के कारण ओर अधिक मुश्कले बड़ गई है। गरीब परिबार की यदि बात की जाए तो उनके पास न तो खाने को राशन है और न ही अन्य आवश्यक सामग्री को खरीदने के लिए रुपए। यंहा तक कि लोग एक दूसरे से सिर्फ हाथ गुजारी कर रहे है।

भूख से लड रहे लोगो की मदद के लिए यदि बिकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत कोटी बोंच की बात की जाए तो यंहा पर बोंच निवासी व कांग्रेस के युबा कार्यकर्ता बिलम सिंगटा ने तथा लाणी गांव निवासी समाज सेवी बर्तमान युबक जो शिक्षा विभाग में शास्त्री के पद पर स्कूल में अपनी सेवा दे रहे है वह है शेर सिंह शास्त्री जिन्होंने लगभग 200 के करीब ऐसे गरीब परिबारो को डिपू से राशन दिलाया है।

यह गरीब परिबार गांव कोटी तथा बोंच व लाणी बोराड बगनोल खलाँडो गुमट तथा पूरे हरिजन बस्ती धार कटाड़ी कोर्ट जिहर आदि गांव के कुल 200 ऐसे निर्धन अति गरीब परिबार है।

जिनके पास डिपू से राशन खरीदने लायक रुपए नही है। इन गरीब परिबारो के प्रति पंचायतो के इन दोनों ब्यक्तिओ ने डिपू धारक बोराड व डिपू धारक बोंच को ऐसे 200 गरीब परिबारो की सूची दी है कि आप इन्हें पहले की तरह डिपू में मिलने वाली खाद्य सामग्री वितरित करे। हम इन परिबारो के प्रति रुपए आपको स्वंम देंगे।

यह एक बहुत बड़ा पुण्य कार्य इन दोनों ब्यक्तियो द्वरा किया गया है। जिनकी छेत्र में अन्य लोगो द्वरा खूब प्रंशसा की जा रही है। युबक बिलम सिंगटा व शेर सिंह शास्त्री ने बताया कि आगामी कोटे को लेकर हमारे द्वरा गांव में जाकर ओर ऐसे अति गरीब 50 परिबारो को कोटा वितरित किया जाएगा।