भाजपा और निर्दलीय समर्थकों में हाथापाई, नीलम ने लगाया हमले का आरोप

जुब्बल-कोटखाई में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को नामांकन दर्ज करवाने के लिए भाजपा प्रत्याशी के साथ जा रहे समर्थकों पर हमला

भाजपा और निर्दलीय समर्थकों में हाथापाई, नीलम ने लगाया हमले का आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   08-10-2021

हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है । आज नामांकन पत्र की अंतिम तारीख थी। इस दौरान शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच नोकझोंक हुई । 

भाजपा प्रत्याशी नीलम सरैक के पति रितेश सरैक का कहना है कि नामांकन दर्ज करने के लिए स्वजन की गाडिय़ां जा रही थीं। रास्ते में आजाद उम्मीदवार के समर्थकों ने गाडिय़ों को जबरदस्ती रोका और हाथापाई करने की कोशिश की। 

बताते हैं कि भाजपा प्रत्याशी नीलम सरेईक के समर्थक जब नामांकन दाखिल करने जा रहे थे तो उसी दौरान सामने से निर्दलीय प्रत्याशी चेतन बरागटा के समर्थक भी आ गए।

इसी दौरान दोनों गुटों के बीच खूब झड़प हुई , बल्कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीलम ने तो आरोप लगाया है कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया।

इस दौरान नीलम  के एक रिश्तेदार की सोने की चैन भी गुम हो गई , जबकि नीलम सरेइक का आरोप है कि निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने उनके रिश्तेदार की सोने की चेन छीनी है । 

अब देखना यह है कि क्या जुब्बल कोटखाई का चुनाव बिहार और उत्तर प्रदेश की तरह हिंसक झड़पों के बीच होगा या फिर हिमाचल की शांत वादियों में जिस प्रकार चुनाव शांतिपूर्ण होते हैं उसी तरह संपन्न होंगे। यह आने वाला समय बताएगा। 

उनका कहना है कि आजाद उम्मीदवार के पिता ने इलाके में काफी नाम कमाया, लेकिन उनके समर्थकों की इस हरकत ने नाम डुबो कर रख दिया है। उनका कहना है कि परिवार पर हमले के मामले को लेकर पुलिस केस किया जाएगा।