सदर विधायक पवन नैयर ने कामगारों को सोलर लैंप व इंडक्शन हिटर किए वितरित
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 17-07-2021
प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा जिले में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सदर विधायक पवन नैयर ने बताया कि जिला में 27 हजार के करीब कामगार पंजीकृत किए गए हैं।
जिसमें 17 हजार मनरेगा के तहत व 11 हजार विभिन्न विद्युत परियोजनाओं व असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत कामगार पंजीकृत किए गए हैं जिन्हें बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है |
श्रम एवं रोजगार कार्यालय रंग महल में आज जिला के पात्र लाभार्थियों को इंडक्शन हिटर व सोलर लाइट वितरित करने के बाद जानकारी देते हुए सदर विधायक ने कहा कि प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत कामगारों को शादी हेतु वित्तीय सहायता, मातृत्व पितृत्व,प्रसुविधा, बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता, चिकित्सा सहायता, पेंशन सुविधा,अंतिम संस्कार हेतु सहायता, मरणोपरांत आश्रितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।
रंग महल में कोविड- उपयुक्त व्यवहार की अनु पालना को सुनिश्चित बनाते हुए आयोजित किए गए कार्यक्रम में 180 के करीब कामगारों को इंडक्शन हिटर व सोलर लैंप वितरित किए।
जिला श्रम एवं रोजगार अधिकारी अनुराग शर्मा ने सदर विधायक पवन नैयर का स्वागत करते हुए जिला में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।