मास्क न पहनने वालो के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त , एसडीम खुद पहुचे रिज मैदान किए चालान

नए साल का जश्न मनाने काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुचे है और रिज मैदान पर पर्यटको का  सेहलाब उमड़ पड़ा है ।

मास्क न पहनने वालो के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त , एसडीम खुद पहुचे रिज मैदान किए चालान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-12-2021

नए साल का जश्न मनाने काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुचे है और रिज मैदान पर पर्यटको का  सेहलाब उमड़ पड़ा है ।
 
इस दौरान पर्यटक कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे है , वही शिमला शहरी एसडीएम मंजीत शर्मा अचानक निरीक्षण करने के लिए रिज मैदान पहुंचे और लोगों को जहां मास्क सही पहनने को कहा वही कई पर्यटकों के मास्क न पहनने वालों के चालान भी किए।
 
इस दौरान पुलिस जवान भी उनके साथ थे और कई पर्यटक पुलिस जवानों से उलझते भी नजर आए। हालांकि रिज मैदान पर पुलिस जवान तैनात किए गए है लेकिन पर्यटक बोलने पर भी मास्क नहीं पहन रहे है।
 
एसडीएम मनजीत शर्मा ने कहा कि नया साल मनाने के लिए काफी तादात में पर्यटक शिमला आए है और पर्यटकों से कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है। बावजूद इसके पर्यटक नियमों का उल्लंघन कर रहे है।
 
बार बार बोलने पर भी जो पर्यटक नियमों का पालन नहीं कर रहे है उनका चालान किया जा रहा है।  बता दे प्रदेश में सरकार द्वारा फिलहाल कोई सख्ती नही बरती जा रही है। रिज माल रोड पर देर रात तक नए साल का जश्न मना सकते है ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।