भारी बारिश के बाद टूटी घर की दीवारें, कई लोगों के मकानों में आई दरारें, ग्रामीणों ने सरकार से मांगी मदद

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर के पंचायत गरोला के गांव पिल्ली में भारी बारिश के चलते शुक्रवार को दो मंजिला मकान में दरारें आ गईं। अब यह मकान कभी भी गिर सकता है। मकान प्यार सिंह निवासी पिल्ली का बताया जा रहा

भारी बारिश के बाद टूटी घर की दीवारें, कई लोगों के मकानों में आई दरारें, ग्रामीणों ने सरकार से मांगी मदद

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   28-04-2023
 
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर के पंचायत गरोला के गांव पिल्ली में भारी बारिश के चलते शुक्रवार को दो मंजिला मकान में दरारें आ गईं। अब यह मकान कभी भी गिर सकता है। मकान प्यार सिंह निवासी पिल्ली का बताया जा रहा है। तहसीलदार होली ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि चंबा के भरमौर में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने खूब कहर मचाया है। 
 
 
भारी बारिश के चलते विधानसभा क्षेत्र भरमौर में अब तक तीन दो मंजिला मकान इसकी जद में आ चुके हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण कई सड़कें भूस्खलन की चपेट में आने के बाद यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गई हैं। हालांकि भरमौर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करके लोगों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील भी जारी कर दी है, लेकिन पिछले 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। 
 
 
भले ही अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि करोड़ों का नुकसान हुआ है। तहसीलदार होली प्रकाश चंद ने कहा है कि उन्हें मकान में दरार आने के बारे में जानकारी मिल गई है। राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद प्रभावितों की हर संभव सहायता की जाएगी। उप प्रधान गरोला शिवकुमार ने कहा है कि उनकी पंचायत के गांव पिल्ली में प्यार सिंह निवासी का मकान है। 
 
 
मकान में भारी बारिश के चलते बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है और वह कभी भी गिर सकता है, जिससे उनको लाखों का नुकसान हो सकता है। वहां कोई हादसा होने का खतरा भी बना हुआ है। प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है और उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाए।