न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 28-04-2023
यौन शोषण के आरोपों पर दिल्ली पुलिस रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ( डब्यूएफआई ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर केस दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस ने यह स्टेटमेंट शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिया है। गत 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत 7 महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी। उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि महिला रेसलर्स को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और रिटायर्ड जज इस केस की निगरानी करें।
डब्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण पर एक्शन की मांग को लेकर 6 दिन से जंतर-मंतर पर पहलवान धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव , ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा , टेनिस स्टार सानिया मिर्जा , एक्टर सोनू सूद और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भी रेसलर्स के समर्थन में उतर आए। सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने मंगलवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने याचिका रखी।
कहा कि यौन शोषण के आरोप पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पीड़िता उस वक्त 16 साल की थी, जब गोल्ड मेडल जीता है। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा था कि पहलवानों के आरोप बेहद गंभीर हैं। इन लोगों ने देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। हम दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हैं। इस मामले को हम देखेंगे। बजरंग पूनिया ने कहा कि खेल मंत्री 2-4 मिनट हमारे बीच बैठे थे। बाकी समय उनके अधिकारी ही मध्यस्थता करने में जुटे थे।
पीटी उषा बताएं कि अगर हमारा धरना अनुशासनहीनता है, तो जब उनकी खुद की एकेडमी टूट रही थी तो मीडिया के सामने आकर क्यों रोईं थीं? दंगल गर्ल गीता फोगाट ने पीटी उषा को जवाब दिया कि इंसान पर इतने संगीन आरोप लगे हो, उन पर अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है और पीटी उषा जी आप खिलाड़ियों को अनुशासनहीन बता रही हैं। एक महिला और खिलाड़ी होने के नाते आपसे तो कम से कम ये उम्मीद नहीं थी, बेहद ही शर्मनाक।